SRH owner Kaviya Maran cheers after Rashid Khan got AB De Villiers wicket|वनइंडिया हिंदी

2021-04-14 60

एबी डिविलियर्स, दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक. अगर क्रीज पर टिक गए तो गेंदबाजों का वो हाल करते हैं. जो समझ से परे होता है. एबी डिविलियर्स की खतरनाक बल्लेबाजी का मुजाहिरा कई बार हमने देखा है. पूरी दुनिया ने देखा है. इसलिए हर टीम चाहती है कि एबी डिविलियर्स जब क्रीज पर आए. तो ज्यादा देर टिके नहीं. जल्दी आउट हो जाए. मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में एबी डिविलियर्स ने लाजवाब पारी खेलकर अकेले दम पर मैच जीता दिया था. ऐसे में हैदराबाद टीम को पहले से ही डर था कि कहीं डिविलियर्स टिके नहीं. जल्दी से जल्दी आउट किया जाए. कप्तान डेविड वॉर्नर ने एबी डिविलियर्स के लिए ख़ास इंतजाम कर रखा था. जैसे ही कोहली का विकेट गिरा. एबी डिविलियर्स मैदान पर आए. और रशीद खान को उन्होंने गेंदबाजी अटैक पर लगा दिया.

Rashid Khan gets the big fish! Short ball around off, spins away from AB and the batsman has slapped it straight to Warner at short cover. Sharp reverse cup by the SRH skipper as AB's short stay at the crease comes to an end. Rashid has his arms wide open and why not. AB De Villiers was not looking comfortable against Rashid Khan and the afghan bowler done for his SRH team. Kaviya Maran, Owner of Sunrisers Hyderabad smiles on ABD wicket.

#SRHvsRCB #KaviyaMaran #ABDeVilliers